काशीपुर।Kashipur News- पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध चाकूओं के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों का आम्र्स एक्ट में चालान किया है।
आईटीआई पुलिस के एसआई सुरभि बौडाई ने हमराही का. सुरेन्द्र कम्बोज व महेंद्र सिंह के साथ दौराने चैकिंग शिवालिक स्कूल तिराहे के पास से मोहल्ला काजीबाग निवासी अमान पुत्र समीम अख्तर के पास से एक चाकू बरामद किया।
उधर, Kotwali,कोतवाली ने तैनात कां. दीपक जोशी ने कचनाल गाजी में प्रेम चुनरिया रिजॉर्ट्स के पास मालधन चैड़ तुमड़िया डाम निवासी सोना सिंह पुत्र बंता सिंह को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने दोनो आरोपियों का आम्र्स एक्ट में चालान किया गया है।
More Stories
ठग विकास गुप्ता का खेल हो गया फेल
दरगाह कलियर में इंद्रेश कुमार के लिए दुआ, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी ने चढ़ाई चादर!”
नगर निगम पार्षद के भाई की शाही शादी: वलीमा में दिखी रौनक, शहर के गणमान्य हुए शामिल