
बागपत।(आरिफ खान की रिपोर्ट) नैनीताल जनपद से उत्तर प्रदेश के बागपत में कोर्ट में पेशी कराने जा रही उत्तराखंड पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई और बाकी घायल है। वहीं नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट से जब खबर पड़ताल के संपादक राजीव ने बात की तो उन्होंने बताया कि चार पुलिसकर्मी पेशी के लिए मुजरिम को लेकर जा रहे थे, बागपत में सड़क हादसे में एक कॉन्स्टेबल अरुण की मौत हो गई है जब की कांस्टेबल मनोज यादव को हालत गंभीर है बाकी पुलिसकर्मी और मुलजिम घायल होने की सूचना की पुष्टि की हैं।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन