January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

looteri dulhan news लुटेरी दुल्हन से सावधान हो जाइए

Uttarakhand News :उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में घूम रही है लुटेरी दुल्हन जी हां कहीं आपके आसपास तो नहीं है लुटेरी दुल्हन कहीं आप ना हो जाए शिकार जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

Bazpur News बाजपुर में लुटेरी दुल्हन का एक बार फिर कारनामा सामने आया है लुटेरी दुल्हन गैंग ने पहले पीड़ित को फंसा कर उससे शादी कराई शादी के एक महीने के अंदर ही घर में रखे हजारों रुपए और सोने के जेवरात पति को बाजपुर बाजार में चकमा देकर लुटेरी दुल्हन फरार हो गई पीड़ित ने पहले पुलिस से गुहार लगाई लेकिन कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली है,

Cord. Court न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। खुशालपुर बन्नाखेड़ा निवासी सुंदर पुत्र ओमप्रकाश ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसकी शादी पांच अप्रैल 2023 को शेरपुर सुल्तानपुर रुड़की हरिद्वार निवासी सोनी पुत्री नेत्रपाल के साथ हुई थी। जिसकी फोटोज व वीडियो उसके पास हैं।

एक मई को वह बाजपुर शहर में लगने वाले सोमवार के साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने के लिए अपनी पत्नी सोनी को लेकर आया था। इस बीच सोनी उसे चकमा देकर गायब हो गई और काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिली। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दे दी गई।

उसने जब छानबीन की तो जो जानकारी सामने आई उसे सुनकर होश उड़ गए। पता चला कि ठगों का एक ग्रुप है, जो प्लानिंग करके लोगों को फंसाते हैं और फिर रुपये, आभूषण आदि सब लूटकर फरार हो जाते हैं। उसके साथ भी ऐसा ही हुआ।

नगदी समेत सोना-चांजी लेकर हुई फरार
सोनी ने अपनी पहचान छिपाकर उसके साथ शादी की थी, जबकि सोनी का सही नाम नीलम है जिसने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर शादी के करीब 25 दिन बाद उसे ठगी का शिकार बनाया जिसमें जमा पूंजी 50 हजार रुपये एवं करीब दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

उसने किसी तरह संपर्क कर फोन किया तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और सोनी की एक और शादी करने की बात कही।

सोनी के विरुद्ध धारा 406 IPC के तहत मामला दर्ज
सुंदर ने 12 जून को कोतवाली बाजपुर व 15 जून को को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र प्रेषित किया, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उसे मजबूर होकर न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। पुलिस ने कोर्ट के आदेशों पर सोनी के विरुद्ध धारा 406 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।