February 21, 2025

Mumbai,बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों चर्चाओं में

मुम्बई।Mumbai,बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों अपनी नई फिल्म “वेलकम टू द जंगल” के वजह से चर्चाओं में हैं। रवीना कोई सालों बाद अक्षय कुमार के साथ काम करने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इन दिनों रवीना,India actor Raveena Tandon Bollywood जहां अपनी नई फिल्म के लिए चर्चा में हैं तो अब अपने नाती कि तस्वीर शेयर करके फिर से चर्चा में आ गई हैं। रवीना ने नाती रुद्र के 4 साल होने पर जन्मदिन कि शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर नाती कि तस्वीर शेयर करी हैं जो अभी बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं। रवीना ने नाती संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा हैं “मेरी प्यारी बेबी की बेबी रुद्र को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। 4 साल का होने पर बधाई। महादेव आपके मार्ग को सदैव प्रेम और प्रसन्नता, महिमा और सफलता से आलोकित करें। आयुष्मान भव। सुखीभव।” बता दे रवीना का नाती रुद्र उनकी बेटी छाया का बेटा हैं। रवीना ने 1995 को छाया और पूजा को गोद लिया था। रुद्र गोद ली हुई बेटी छाया का बेटा हैं।Actor actors

raveenatandon #bollywoodupdates