January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

Gadar 2 Box Office Collection Day 35: जवान का नहीं गदर 2 पर असर, 35वें दिन भी की सनी देओल की ब्लॉकबस्टर ने इतनी कमाई

नई दिल्ली: 

Gadar 2 Box Office Collection day 35: ब्लॉकबस्टर फिल्म बनीं सनी देओल की गदर 2 को रिलीज हुए 35 दिन बीत चुके हैं. हालांकि दर्शकों का प्यार भले ही कम हुआ है. लेकिन रुका बिल्कुल नहीं है. इसका अंदाजा फिल्म के लगातार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. दरअसल, 500 करोड़ की कमाई हासिल करने के बाद गदर 2 का कलेक्शन करोड़ों से लाखों में आ गया है. लेकिन फिर भी कलेक्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है, जो कि फैंस के लि खुशखबरी है. आइए आपको बताते हैं 35वें दिन सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, गदर 2 ने 35वें दिन 0.50 करोड़ की कमाई अपने नाम की है, जिसके बाद कुल कलेक्शन 517.08 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 609.6 करोड़ और वर्ल्डवाइड 675.1 करोड़ कलेक्शन हो गया है. हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ेगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. 

https://ndtv.in/bollywood/gadar-2-box-office-collection-day-35-gadar-2-is-not-affected-by-jawan-earning-sunny-deol-blockbuster-earns-this-on-35th-day-4391371

https://ndtv.in/bollywood/gadar-2-box-office-collection-day-35-gadar-2-is-not-affected-by-jawan-earning-sunny-deol-blockbuster-earns-this-on-35th-day-4391371

https://ndtv.in/bollywood/gadar-2-box-office-collection-day-35-gadar-2-is-not-affected-by-jawan-earning-sunny-deol-blockbuster-earns-this-on-35th-day-4391371