January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

राफ़्टिंग हब बन सकता है,रामनगर

रामनगर का कॉर्बेट पार्क अपनी प्राकृतिक खूबसूरती व टाइगर रिज़र्व फ़ॉरेस्ट की जंगल सफ़ारी के साथ साथ अड्वेंचर के लिए विश्व प्रसिद्ध है ।

Jim Corbett National Park Ramnagar Uttarakhand


पर्यटन की दृष्टि से अड्वेंचर या साहसिक खेल जैसे रिवर राफ़्टिंग में भी यह प्रमुख हब बन सकता है । जिससे पर्यटन व्यवसाय में नया अयाम जुड़ेगा साथ ही बहुत सारे युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी उपलब्ध करवाएगा ।
रिवर राफ़्टिंग को क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए मोहान से लेकर ढिकुली तक लगभग १४ किलोमीटर की राफ़्टिंग की तथा संदेश देने की कोशिश की है की साहसिक खेलो से जुड़े पर्यटन व्यवसाय में भी युवा रोज़गार सृजन के साथ साथ कॉर्बेट को साहसिक खेलो का हब भी बना सकते है ।

uttarakhand rafting rishikesh