
बाजपुर आज उप जिलाधिकारी बाजपुर द्वारा भूमि बचाओ आंदोलन के नेताओं के साथ वार्ता कर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया व सरकार के सकारात्मक नजरिए को देखते हुए आंदोलन को आगे न बढ़ाने की अपील की जिस पर आंदोलनकरियों ने भूमिधरी अधिकार मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही व ट्रैक्टर मार्च को आगे बढ़ने पर सहमति प्रदान की। वार्ता में करम सिंह पड़ा, जगतार सिंह बाजवा, रजनीत सिंह सोनू और कुलबीर सिंह शामिल थे। इससे पूर्व आंदोलनकरियों की गुंजन सुखीजा की उपस्थिति में जिलाधिकारी से भी वार्ता हो चुकी है

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बिछने लगी राजनीति की बिसात
National Congress organised at Palace Ground in Bengaluru
PM Modi Birthday: क्या आप जानते हैं पीएम मोदी से जुड़ी ये 10 दिलचस्प बातें?आज जन्मदिन