ऊधमसिंहनगर से (आरिफ खान की रिपोर्ट)- खनन के कार्य मे संलिप्त पाये जाने पर सुल्तानपुर पट्टी और दोराहा चौकी इंचार्ज सहित 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक, सिपाही नवीन कन्याल, दोराहा चौकी के इंचार्ज अशोक कांडपाल, सिपाही शैलेन्द्र व शेखर और दलाल आकीफ सहित स्टोन क्रेसर स्वामी के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने लालपुर में खनन के 42 वाहनों को किया चेक, खनन के वाहनों में ओवर लोड पाया गया माल जबकि रॉयल्टी में कम था
उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में ओवरलाेड वाहनों को निकालने में कोई और नहीं बल्कि दो चौकियों की पुलिस ही मदद कर रही थी। पांच सौ आठ सौ रुपए लेकर वाहनों को बेरोक टोक आने जाने दिया जा रहा था।
रुद्रपुर : पुलिस वाले ही खनिज ढो रहे डंपरों को पैसा लेकर ओवरलोडिंग करा रहे थे। एसएसपी ने अभियान चलाया तो उनकी संलिप्तता भी उजागर हो गई। इस पर सुल्तानपुर पट्टी व दोराहा पुलिस चौकी के प्रभारियों व तीन सिपाहियों के अलावा डंपर चालक और क्रशर संचालकों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है। सिपाही डंपर चालकों से पांच सौ से आठ सौ रूपया वसूल रहे थे।
एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ लालपुर चौकी किच्छा से अभियान चलाया। शनिवार दोपहर तक चली कार्रवाई में 41 डंपर पुलिस ने कब्जे में ले लिए। पकड़े गए डंपर चालकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर पट्टी के चौकी प्रभारी दीपक कौशिक के लिये सिपाही नवीन कन्याल को पांच सौ रूपये प्रति डंपर तथा दोराहा चौकी के प्रभारी अशोक कांडपाल के लिये सिपाही शैलेंद्र व शेखर तथा दलाल आकीफ को आठ सौ रूपये प्रति डंपर देते थे।
कार्रवाई के दौरान टीम ने खनिज लदे डंपरों की तौल कराई तो रायल्टी कम वजन की मिली। इसमें स्टोन क्रशरों की भूमिका संदिग्ध होने पर डंपरों के रायल्टी व अन्य कागजात जब्त कर लिए गए। एसएसपी के निर्देश पर किच्छा कोतवाली में डंपर चालकों, पुलिस कर्मियों के साथ ही संबंधित स्टोन क्रशर संचालकों के खिलाफ भी धोखाधड़ी, उपखनिज चोरी तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत शनिवार देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना एसपी क्राइम हरीश वर्मा को सौंपी गई है।
जांच के दौरान पकड़े गए उप्र नंबर वाले तीन ट्रकों को रोक कर रायल्टी के पेपर जांचे गए तो उनमें रेता-बजरी ओवरलोड मिली। इकबाल अहमद पुत्र तुफैल अहमद निवासी गायत्री नगर थाना इज्जतनगर बरेली, आरिफ पुत्र शेर बहादुर खां निवासी इज्जतनगर तथा आरिफ पुत्र गुच्छन निवासी करमपुर चौधरी बरेली से पूछताछ के बाद पूरा खेल सामने आ गया। इस बीच पुलिस अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही तो मौका देख तीनों अपने वाहन छोड़ कर फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम बरेली भेजी गई है
बाजपुर से बरेली तक भारी मात्रा में अवैध रूप से उप खनिज की निकासी का खेल स्टोन क्रशर संचालकों की सांठ गांठ से चल रहा था। इसमें खनन विभाग की भूमिका पर सवालिया निशान लग रहे हैं। चोरी से निकाले गए उप खनिज पर नियमानुसार रायल्टी वसूल की गई होती तो राजस्व बढ़ता।
तीन दिन पहले ही हो गई थी तैयारी
अवैध खनन के बड़े खेल का पर्दाफाश करने के लिए तीन दिन पहले ही भूमिका तैयार कर ली गई थी। गोपनीय जांच में सुल्तानपुर पट्टी व दोराहा पुलिस की ओर से ओवरलोड वाहनों की निकासी के लिए पैसा लिए जाने की बात सामने आने पर एसएसपी ने रणनीति तैयार कर ली।
कार्रवाई शुरू होते ही घनघनाने लगे फोन
पुलिस कार्रवाई शुरु होते ही असरदारों का दवाब बनना शुरु हो गया। बरेली से भी वाहन स्वामी लालपुर पहुंच दवाब बनाने का प्रयास करने लगे। हालांकि पुलिस का रुख भांपने के बाद रसूखदार लोगों के साथ ही सफेदपोश भी शांत हो गए।
पुलिस कार्रवाई में स्टोन क्रशरों की ओर से अवैध रूप से उप खनिज निकासी की बात सामने आई है। राजस्व चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें संलिप्त क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खनन विभाग को निर्देशित किया जा रहा है। वहां सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली जाएगी।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार