बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर तहसील परिसर में चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन में आज क्रमिक अनशन के तीसरे दिन पांच पीड़ित बुजुर्ग हरदेव सिंह, जसबीर सिंह, मलूक सिंह, जसवंत सिंह व हरपाल सिंह बैठे। अनशनकारियों को प्रातः भारतीय किसान यूनियन के नेता विक्की रंधावा व्यापारी नेता दर्शन लाल गोयल
द्वारा माल्यार्पण कर बैठाया गया।
आंदोलन स्थल पर संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी उधम सिंह नगर, उप जिलाधिकारी बाजपुर व गुंजन सुखीजा द्वारा प्रशासन द्वारा अब तक की कार्रवाई के संबंध में उपलब्ध कराई गई जानकारी के संबंध में पीड़ित किसान कुलवीर सिंह द्वारा अवगत कराया गया व भूमिधरी अधिकारों के संबंध में आंशिक राहत देने हेतु 21 सितंबर को आदेश पारित करने की
सूचना दी गई। आंदोलन कार्यों ने प्रशासन के कदम को सकारात्मक बताते हुए 20 तारीख के प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च की तिथि को बढ़ाकर 24 सितंबर कर दिया गया
है।
वही आज आंदोलन स्थल पर आंदोलन को समर्थन देने के लिए सितारगंज के पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे भी अपने समर्थकों सहित पहुंचे और 20 गांव के पीड़ित किसानों को यथाशीघ्र भूमिधरी अधिकार देने की मांग की। आज मंच को जैन कवि बाली सिंह चीमा प्रताप सिंह संधू अमरनाथ शर्मा सतनाम सिंह रंधावा निरंजन दास गोयल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता करम सिंह पड़ा ने की व संचालन सनी निज्जर एवं विक्रम सिंह लड्डू ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके कुलबीर सिंह, दर्शन लाल गोयल, श्याम गोयल, अशोक गोयल, प्रताप संधू, अजीत प्रताप सिंह, बिजेंदर डोगरा, अमरनाथ शर्मा, पाल सिंह, बाबू सिंह चौहान, हरदीप सिंह, रूड सिंह, जीत सिंह, गुरदीप सिंह, तरसेम सिंह, सनी खैर, गुरविंदर सिद्धू, जसमीत भुल्लर, सतपाल पन्नू, गुरु प्रताप सिंह काका, मोनी भुल्लर, चंद्रसेन, जसवीर सिंह भुल्लर, हरपाल सिंह खैरा, हरदेव सिंह, जसवंत सिंह, मलूक सिंह, सुनील पाठक, अचल प्रेम कोरंगा, सुखविंदर सिंह, मनोज गोयल, पंकज गुप्ता, प्रताप सिंह संधू, रविन्द्र सिंह सुक्खा, तरुण मित्तल, विकास गोयल, लखविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, हरदेव सिंह, रणजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, जयदीप सिंह, रविंद्र सिंह, मलूक सिंह, जसवंत सिंह, हरदेव सिंह, अचल प्रेम कोरंगा, सुनील पाठक, गुरु प्रताप सिंह, जसवीर सिंह भुल्लर, डब्बू भाई, गुरबख्श सिंह, दलजीत सिंह, अभिषेक चौधरी, महेंद्र प्रसाद चौबे, मदन बिष्ट, अमित यादव, अनिल कुमार, संदीप गोयल, रोहित शर्मा, छत्रपाल नौनिहाल सिंह, बाबूराम अदि किसन मजदूर व्यापारी मौजूद रहे।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार