काशीपुर। बाल विकास परियोजना काशीपुर शहर ब्लॉक परिसर में पोषण रथ के द्वारा के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गयाबाल विकास परियोजना काशीपुर शहर ब्लॉक परिसर में पोषण रथ के द्वारा के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया। पोषण रथ का शुभारंभ ब्लॉक परिसर से डंड विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिऽाकर किया गया जिसमें बाल विकास परियोजना परियोजना अधिकारी काशीपुर शहर श्रीमती मोहिनी बिष्ट, बाल विकास योजना अधिकारी काशीपुर ग्रामीण श्रीमती विमल बाराकोटी, समस्त सुपरवाइजर काशीपुर शहर व ग्रामीण तथा आंगनबाड़ी कार्यकतियों द्वारा प्रतिभा किया गया। पोषण रथ के माध्यम से काशीपुर शहर में पोषण माह में सही पोषण का प्रचार प्रसार होगा।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!