काशीपुर। किसान विकास क्लब के विशेष आमंत्रित सदस्य ग्राम महुआडाबरा निवासी चौधरी डिलेंद्र के पिता स्व- सत्यपाल सिंह (72 वर्ष) की बीती 11 सितंबर को हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन होने पर तथा क्लब के कार्यकारिणी सदस्य ग्राम हरियावाला निवासी धर्मपाल मिक्का (रिंकू) की माता स्व- सरोज रानी (70 वर्ष) को 13 सितंबर को आकस्मिक निधन होने पर ग्राम हरियावाला में एक शोक सभा की गई। जिसमे दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई, तथा दुs की इस घड़ी में प्रभु उनके परिवार को सहनशत्तिफ़ प्रदान करें। शोक सभा में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुs रवि कुमार सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, चौ0 सतपाल सिंह, सुभाष चौ०, डॉ0 अशोक अरोड़ा, स० अर्जुन सिंह, पूर्व प्रधान राजकुमार मिक्किा, राजू अनेजा, प्रवीण सिंह, सुनील कुमार, रवि छाबड़ा, देवेंद्र चौधरी, राघवेंद्र पांडेय, गौरव मिश्रा, संजू प्रधान, शेर चंद आदि उपस्थित रहे।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार