काशीपुर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को पकड़कर उनके कब्जे से बड़ी मात्र में अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपियों का आबकारी एक्ट की धारा 60 में चालान किया है। कुण्डेश्वरी चौकी पुलिस के कां- मुकेश कुमार, कुलदीप, दीवान गिरी व जगदीश पपने ने अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए जगतपुर में अवैध शराब की बिक्री करते हुए जगतपुर निवासी मलकीत सिंह पुत्र स्व. जोगेन्द्र सिंह को एक काले रंग की टड्डूब में लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्रतार किया। उधर, कोतवाली के कां दिनेश त्योगी ने महिला कां- रिचा तिवारी के सहयोग से टांडा उज्जैन रेलवे फाटक के पास से यहीं की निवासी शांति पत्नी लाल सिंह को गिरफ्रतार कर उसके कब्जे से 40 पाउच कच्ची शराब बरामद की। वहीं प्रतापपुर चौकी पुलिस के कां- दीपक जोशी ने धनौरी गांव के बाद शमशान घाट से पहले कच्चे रास्ते पर 36 पाउच कच्ची शराब के साथ ग्राम धनौरी निवासी सुनील पुत्र देशराज को गिरफ्रतार किया। पुलिस ने सभी तीनो आरोपियों का आबकारी एक्ट में चालान किया है।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार