काशीपुर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को पकड़कर उनके कब्जे से बड़ी मात्र में अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपियों का आबकारी एक्ट की धारा 60 में चालान किया है। कुण्डेश्वरी चौकी पुलिस के कां- मुकेश कुमार, कुलदीप, दीवान गिरी व जगदीश पपने ने अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए जगतपुर में अवैध शराब की बिक्री करते हुए जगतपुर निवासी मलकीत सिंह पुत्र स्व. जोगेन्द्र सिंह को एक काले रंग की टड्डूब में लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्रतार किया। उधर, कोतवाली के कां दिनेश त्योगी ने महिला कां- रिचा तिवारी के सहयोग से टांडा उज्जैन रेलवे फाटक के पास से यहीं की निवासी शांति पत्नी लाल सिंह को गिरफ्रतार कर उसके कब्जे से 40 पाउच कच्ची शराब बरामद की। वहीं प्रतापपुर चौकी पुलिस के कां- दीपक जोशी ने धनौरी गांव के बाद शमशान घाट से पहले कच्चे रास्ते पर 36 पाउच कच्ची शराब के साथ ग्राम धनौरी निवासी सुनील पुत्र देशराज को गिरफ्रतार किया। पुलिस ने सभी तीनो आरोपियों का आबकारी एक्ट में चालान किया है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन