January 12, 2026

कुछ चोर कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी एक छात्र की बाईक चुरा ले गये

काशीपुर। कुछ चोर कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी एक छात्र की बाईक चुरा ले गये। छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो चोरो को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्रतार किया है। बांसफोड़ान चौकी पुलिस को दी तहरीर में राजेन्द्र नगर नियर शुगर फैक्ट्री

निवासी दुर्गेश गुप्ता पुत्र चन्द्रदेव गुप्ता ने बताया कि उसका पुत्र राज गुप्ता बीती 13 सितंबर को रोज की भांति होन्डा ट्यूस्टर मोटर साईकिल संख्या यूके06आर 7922 से नेहा गैस एजेंसी के पास कोचिंग सेंटर गया था, पास ही खाली प्लाट में उसकी बाईक खड़ी की थी। जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर कब्रिस्तान के पास से दो संदिग्ध लोगों को उक्त चोरी की बाईक के साथ गिरफ्रतार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मौहल्ला कटरामालियान निवासी सुमित यादव पुत्र नेतराम यादव व अभिषेक यादव पुत्र श्री त्रिलोक नाथ यादव बताया। आरोपी दोनो शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई सुनील सुतेड़ी व दीपक जोशी, हैड का अनिल मनराल, का अनिल आगरी, जगदीश भटट, कैलाश चन्द्र, एसपीओ हरजीत सिंह व निसार शामिल रहे।

You may have missed