January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

विद्यालय खेल स्पर्धा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल में बालकों की विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताऐ आयोजित की गईं

जसपुर – विद्यालय खेल स्पर्धा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल में बालकों की विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताऐ आयोजित हुई। जिसमें जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तेईस खिलाड़ी चयनित हुए।फैज ए आम इंटर कॉलेज जसपुर के खेल मैदान में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रईस अहमद ने फीता काट कर किया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां पुराने समय में युवा सरकारी व प्राइवेट नौकरी की तलाश में भागा करते थे लेकिन वर्तमान में अब इससे इतर हो गया है। आज का युवा विभिन्न खेलों के माध्यम से अपना भविष्य तय कर रहा है। उद्घाटन मैच अंडर-19 बालक वर्ग में बीएसवी इंटर कॉलेज व पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज की टीमों के बीच खेला गया जिसमें बीएसवी इंटर कॉलेज ने रोमांचक मुकाबले में 25 – 20 से विजय प्राप्त की। फाइनल में राजकीय इंटर कॉलेज बढियोवाला ने बीएसवी इंटर कॉलेज को 25-13 से हराया। अंडर 17 बालक वर्ग का खिताबी मुकाबला राजकीय इंटर कॉलेज कुंडा और बीएसवी इंटर कॉलेज के बीच हुआ जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज कुंडा ने 25 – 20 से खिताब अपने नाम किया। वही अंडर 14 बालक वर्ग के फाइनल में फैज ए आम इंटर कॉलेज ने पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज को 25 – 20 से शिकस्त दी। ब्लॉक खेल समन्वय केशव सिंह ने बताया कि 18 सितंबर को श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में आयोजित वॉलीबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए अंडर 14 बालक वर्ग में अनस, जाफर व शाकिब फैज ए आम इंटर कॉलेज, विवेक कुमार व दिवेक कुमार नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज महुआडाबरा, हिमांशु राईका बढ़ियोवाला, शहनवाज रा. उ. मा. वि. रामनगर वन, अंडर 17 बालक वर्ग में आदित्य बीएसवी इंटर कॉलेज, उवैस व अल्फेज फैज ए आम इंटर कॉलेज, अरशद, जुनैद, सैफ अली राईका कुंडा, सानिब रा. इ. का. रायपुर, विशाल सैनी पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज और अंडर-19 बालक वर्ग में उपकार, ललित कुमार, सारिक, हरकेश, शहजाद रा. इ. का. बढ़ियोवाला , समीर व अभिषेक बीएसवी इंटर कॉलेज व रार्तिक पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज का चयन हुआ है।प्रतियोगिता में सुभाष चंद्र, शमशेर अहमद, राजेश चौधरी, अनूप सिंह, संजय वर्मा, भारत सिंह, विजयराज सैनी, स्वतंत्र कुमार गहलोत, नीरज शर्मा व दुष्यंत कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।