
काशीपुर। जिस तरीके से लगातार उत्तराखंड में नशे के कारोबारी अपनी जड़े मजबूत कर रहे हैं तो उसको लेकर पुलिस भी उनकी कमर तोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है आज पुलिस ने नशे के दो सौदागरो को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला दिया
जी हां नशे का कारोबार काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किया जा रहा था जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए
अग्रेजी शराब की लगभग 162 पेठिया और देसी शराब का जखीरा बरामद करते हुए पुलिस ने दो लोगो को सलाखों के पीछे डाला है

जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार नशे के विरोध अभियान चला रहे हैं इसी क्रम में लगातार कुंडा पुलिस भी नशे के खिलाफ कई प्रहार कर चुकी हैआज इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए काशीपुर थाना कुंडा पुलिस और जसपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रुप से थाना कूड़ा क्षेत्र स्थित ग्राम भरतपुर में शिवा पशु आहार मिल के अंदर से शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है जिसमें पुलिस को रॉयल इस्टेट और चंडीगढ मार्का समेत अन्य कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब बड़ी मात्रा में मिली है तो वही डिमांडडेट देसी शराब की भी सैकड़ों पेठिया बरामद हुई है ।
मामले का थाना कुंडा में खुलासा करते हुए काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त मिल में सूचना के आधार पर छापा मार कार्यवाही को अंजाम देते हुए यह बड़ा जखीरा और दो आरोपी याकूब पुत्र मंगला निवासी थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश विनय पुत्र रामकिशन निवासी थाना फतेहगढ़ तहसील चंदोसी जिला संभल उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया हे।
एसपी सिटी अभय सिंह ने यह भी बताया कि उक्त बड़ी कार्यवाही में सामने आया है कि शराब का जखीरा और जिस मिल में माल बरामद हुआ यह काशीपुर के एक बड़े नामी वकील का है पुलिस उस आरोपी एडवोकेट की तलाश में जुट गई है। एसपी सिटी ने बताया कि जल्दी गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
More Stories
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया