
हल्द्धानी।आज दिनांक- 14/09/2023 को ट्रेन संख्या- 15044, लखनऊ एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए समय 11:15 बजे रवाना हुई थी जिसमें एक महिला अपने परिचितों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन काठगोदाम परआई थी। जब उक्त गाड़ी काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चली तो उक्त महिला के ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान अचानक पैर फिसल गया तथा खिड़की के पास लगे हैंडल को पकड़कर उक्त महिला के पांव चलती ट्रेन में नीचे की ओर लटक गए तथा वह प्लेटफार्म पर रगड़ते हुए जा रही थी, तो इस दौरान रेलवे प्लेटफार्म ड्यूटी पर नियुक्त हेड #हे0कानि0 जीआरपी अनिल कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला का हाथ पड़कर अपनी जान की परवाह न करते हुए चलती ट्रेन से बाहर खींच लिया । जिस कारण उक्त महिला की जान बच गई तथा उसके साथ आए परिजनों ने महिला की जान बचाने के लिए हे0कानि0 अनिल कुमार टम्टा एवं उत्तराखंड पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
मौके पर मौजूद अन्य यात्रीगणों द्वारा भी हेड कांस्टेबल के उक्त कार्य की
अत्यन्त प्रशंसा की गई।
uttarakhandpolice
grputtarakhand
ukpolicehaisath
rescue
savedlife

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन