January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

थाना जीआरपी काठगोदाम के पुलिस जवान ने चलती ट्रेन में लटकी महिला की सूझबूझ से बचाई जान

हल्द्धानी।आज दिनांक- 14/09/2023 को ट्रेन संख्या- 15044, लखनऊ एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए समय 11:15 बजे रवाना हुई थी जिसमें एक महिला अपने परिचितों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन काठगोदाम परआई थी। जब उक्त गाड़ी काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चली तो उक्त महिला के ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान अचानक पैर फिसल गया तथा खिड़की के पास लगे हैंडल को पकड़कर उक्त महिला के पांव चलती ट्रेन में नीचे की ओर लटक गए तथा वह प्लेटफार्म पर रगड़ते हुए जा रही थी, तो इस दौरान रेलवे प्लेटफार्म ड्यूटी पर नियुक्त हेड #हे0कानि0 जीआरपी अनिल कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला का हाथ पड़कर अपनी जान की परवाह न करते हुए चलती ट्रेन से बाहर खींच लिया । जिस कारण उक्त महिला की जान बच गई तथा उसके साथ आए परिजनों ने महिला की जान बचाने के लिए हे0कानि0 अनिल कुमार टम्टा एवं उत्तराखंड पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
मौके पर मौजूद अन्य यात्रीगणों द्वारा भी हेड कांस्टेबल के उक्त कार्य की
अत्यन्त प्रशंसा की गई।

uttarakhandpolice

grputtarakhand

ukpolicehaisath

rescue

savedlife