February 21, 2025

आमिर खान का बेटा जुनैद खान इन दिनों चर्चा में

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपने डेब्यू के वजह से चर्चा में हैं। खबर हैं कि जुनैद यशराज बैनर तले बन रहे फिल्म महाराजा से डेब्यू करेंगे। जुनैद कि इस डेब्यू फिल्म कि तैयारी शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच अब खबर आ रही हैं कि डेब्यू से पहले ही जुनैद को दुसरा फिल्म भी मिल गया हैं और इस दुसरे फिल्म में जुनैद साउथ कि मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी संग रोमांस करते हुए दिखाई देनेवाले हैं। जुनैद का दुसरा फिल्म उनके पिता आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस तले बनने वाला हैं। बता दे जुनैद के इस दुसरे फिल्म से साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी बॉलीवुड डेब्यू करेगी। वैसे इस खबर पर अभीतक आधिकारिक बयान नहीं आया हैं।

amirkhan #JunaidKhan #saipallavisenthamarai #BollywoodNews