November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करउसका अश्लील वीडियो बनाने व निकाह से इंकार करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट को प्रार्थना पत्र दिया है

काशीपुर। एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाने व निकाह से इंकार करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर युवक समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।कोर्ट को दिये प्रार्थना पत्र में महुआखेड़ा गंज क्षेत्र निवासी एक युवती ने बताया कि उसके घर पर उसके रिश्तेदार जसपुर निवासी मो. आरिफ पुत्र शमशेर का आना जाना था कहा कि आरिफ ने उसे शादी का झांसा लेकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप लगाया कि वह 17 जुलाई 2023 काशीपुर के मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी, मधुवन नगर निवासी अपनी बहन के घर आई हुई थी। इस दौरान मौ. आरिफ ने उसे शाम सात जे मधुवन नगर स्थित मंदिर के पास बुलाया तथा निकाह करने की बात कहकर उसे बाजपुर रोड स्थित एक होटल में ले गया। वहां आरिफ ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरिफ ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। इस विरोध करने पर मौ. आरिफ कहने लगा कि तू मुझे अपने घर वालों से 50 हजार रूपये लाकर देगी तभी वह उससे निकाह करेगा तथा किसी को कुछ बताया कि उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। कहा कि इसके बाद उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो उसकी मां व बहनोई मौ. आरिफ के घर गये और निकाह करने को कहा तो मौ. आरिफ, उसके पिता शमशेर, मां खुर्शीदा, भाई तसलीम, बहने शाहीन व शमा, ग्राम कमालपुरी तहसील ठाकुरद्वारा निवासी शमा के पति ने मौके पर मौजूद लोगों के सामने मां व बहनोईयों के साथ गाली-गलौच की व निकाह करने से साफ इंकार कर दिया। प्रार्थना पत्र मं कहा कि जब उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 376, 504, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।