काशीपुर। धर्मयात्रा महासंघ ने गणेश चतुर्थी महोत्सव के मद्देनजर नगर क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग करते हुए एसडीएम को एक पत्र सौंपा है।
उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को दिये ज्ञापन में धर्मयात्रा महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने मांग करते हुए कहा कि आगामी 16 सितम्बर से श्री गणेश चतुर्थी महापव आरम्भ होगा। कहा कि इस दिन से विभिन्न देवालयों में भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना बड़ी धूमधाम से पूर्ण हर्षोल्लास के साथ की जाती है। उन्होंने सभी देवालयों श्रीगणेश मण्डपों की ओर जाने वाले मार्गों पर समुचित सफाई व्यवस्था, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव व प्रकाश, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, क्षेत्र में खुले में मीट, मछली व अन्य किसी भी प्रकार के मांसाहारी उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है।
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर