काशीपुर। किसी और की लाखों की सम्पत्ति को अपनी बताकर बेचने के आरोपी दम्पत्ति के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। न्यायालय को दिये प्रार्थना पत्र मे गौतम नगर, टाण्डा उज्जैन इन्द्रानगर
कालौनी निवासी रमेश सिंह चैहान पुत्र बुद्ध सिंह चैहान ने बताया कि मनोज कुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता व उसकी पत्नी अंजू गुप्ता निवासी रॉयल इनक्लेव की उसकी शहरदारी के नाते जान पहचान थी तथा दोनो प्रोपर्टी का कार्य करते हैं। उक्त दम्पत्ति ने उसे खड़कपुर देवीपुरा में एक प्रॉपर्टी का सौदा 36 लाख 40 हजार में किया था तथा उसने उक्त रकम को विभिन्न बैंकों के माध्यम से उनके संयुक्त खाते व उनकी फर्म के नाम स्थानान्तरित की बाद में उक्त प्रोपट्री की रजिस्ट्री कराने के लिए वह टाल मटोल करते रहे, जब लगातार तकादा किया तो तब भी उन्होंने रजिस्ट्री नहीं कराई। बाद में उक्त प्रोपर्टी के सम्बंध में जानकारी की तो वह सम्पत्ति उक्त दम्पत्ति की न होकर किसी अन्य व्यक्ति गोपाल सिंह बिष्ट की सम्पत्ति को अपना बनाते हुए दोनों ने उससे उक्त रकम की ठगी की। बताया कि इस
बावत पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आईटीआई
पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उक्त दम्पत्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं
में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी