February 22, 2025

काशीपुर नगर निगम की टीम ने पशु पालकों द्वारा नालियों में गोबर बहाने पर 10 लोगों के चालान कर उनसे 17500 का जुर्माना डाला है

काशीपुर -काशीपुर नगर निगम की टीम ने पशु पालकों द्वारा नालियों में गोबर बहाने पर 10 लोगों के चालान कर उनसे 17500 का जुर्माना डाला है। नगर आयुक्त विवेक राय के आदेशानुपालन में सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल के नेतृत्व में कर अधीक्षक अनुपमा भट्ट, बृजपाल एवं राहुल सहित नगर निगम टीम द्वारा निगम क्षेत्रान्तर्गत गाय, भैंस पालकों एवं डेयरी संचालकों द्वारा गोबर को नालियों में बहाने व गन्दगी फैलाने के तहत 10 लोगों का चालान कर उन सपर 17500 रूपये का अर्थदण्ड किया गया।