January 19, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई

काशीपुर। सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर भी छोड़कर फरार हो गया लिए। मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के कार्यवाही करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शांत हुए। जानकारी के अनुसार बुद्धवार की शाम को ग्राम हरिया वाला सरोज देवी

(65) गांव में रोड पर स्थित दुकान से सामान खरीदने गई थी। सामान लेकर वह घर वापस लौट रहे थी, तभी सड़क पर करते समय वह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में गई जिससे उनकी ट्रैक्टर ट्राली के पहिए के नीचे आकर कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने चालक पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया और उसकी गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सांकेतिक जाम भी लगा दिया। सूचना पर पहुंची थाना कुंडा पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चारी भेज दिया। थाना कुंडा प्रभारी दिनेश फत्र्याल ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रैक्टर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।