उधम सिंह नगर- राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण माह के अंतर्गत जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में बुधवार को पोषण जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी उदयराज सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली कलेक्ट्रेट से रुद्रपुर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी पार्क तक पहुंची।
रैली में महिलाओं, बच्चों,किशोरियों एवं जन सामान्य को राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सही पोषण के प्रति जागरूक किया गया। पोषण रैली में सही पोषण देश रोशन, कुपोषण दूर भगाना है, देश को स्वस्थ बनाना जैसे स्लोगन के साथ। साथ पोषण रथ के माध्यम से बच्चों गर्भवती एवम धात्री महिलाओं, किशोरियों, बच्चों एवम जन सामान्य को पोष्टिक भोजन के बारे में जागरूक किया गया। पोषण रथ एवम रैली के माध्यम से पोषण में स्थानीय मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में भी जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि पोषण माह का उद्देश्य जन सामान्य को कुपोषण से बचने और उत्तम स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन करने के प्रति जागरूक करना है, ताकि देश में कुपोषण की दर कम करते हुए एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया इस वर्ष मोटे अनाज को बढ़ावा देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कुपोषण दूर करने में स्थानीय मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में भी जागरूक किया जाय।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन