January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

जनपद में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक सभी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में मनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी

मुख्य विकास अधिकारी डा0 तिवारी ने बताया कि जनपद में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता अभियान के तहत नगरों, विकास खण्डों, विद्यालयों, कार्यालयों एवं ग्रामों में सभी अपशिष्ट स्थलों की सफाई के साथ ही क्षेत्र के कूडेदान, सार्वजनिक शौचालय, अपशिष्ट परिवहन वाहन आदि जैसी सभी स्वच्छता सम्पत्तियों की मरम्मत, पेंटिंग आदि की जायेगी। उन्होंने कहा इस स्वच्छता अभियान को महात्मा गांधी जी के जयन्ती पर श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जायेगा।
उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान को बढावा देने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगेे ताकि अधिक से अधिक लोग इस स्वच्छता अभियान में जुड सकें। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाने हेतु स्वच्छता प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, स्वच्छता प्रतिज्ञा एवं स्वच्छता दौड कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक स्वयं सेवी संस्थाओं को शामिल कर संचालित किया जाए।
डा0 तिवारी ने अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के साथ ही आम जनमानस से राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।