January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

एसओजी ने बरामद किए 4 लाख पचास हजार कीमत के मोबाइल फोन

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर (आरिफ खान की रिपोर्ट) : पुलिस ने 4 लाख 50 हजार रुपये कीमत के खोये हुए 34 फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है।

डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह द्वारा जनपद में गुमशुदा मोबाईल फोनों की बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के अर्न्तगत, एसपी काशीपुर के नेतृत्व में एसओजी काशीपुर टीम द्वारा थाना क्षेत्र जसपुर, कुण्डा, काशीपुर, आईटीआई, बाजपुर क्षेत्र के गुमशुदा मोबाईल फोनों को सर्विलांस के माध्यम से जानकारी कर विभिन्न कम्पनियों के 34 मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत चार लाख पचास हजार रुपये है।

बरामदगी का विवरण –

  1. ओप्पो मोबाईल 16 अदद
  2. विवो मोबाईल 7 अदद
  3. सैमसंग मोबाईल 1 अदद
  4. रेड मि 03 अदद
  5. रियल मी 05 अदद
  6. नोकिया 01अदद
  7. मोटरोला 01 अदद

एसओजी टीम में एसओजी उधम सिंह नगर प्रभारी कमलेश भट्ट, एसओजी काशीपुर प्रभारी रविन्द्र सिंह बिष्ट, कां. कैलाश तोमक्याल, विनय कुमार, गिरीश काण्डपाल, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, दीवान बोरा, प्रदीप कुमार तथा कुलदीप शामिल थे।