
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन/आँपरेशन प्रहार के अन्तर्गत अवैध शराब की रोकथाम एंव धरपकड़ हेतू चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा पुत्र तरसेम सिंह निवासी अनाज मण्डी के पीछे सरबरखेड़ा को वाहन संख्या यूके-18-एन-4553 से प्लास्टिक के कट्टे में 66 पाउच लगभग 33 लीटर अवैध कच्ची शराब ले जाते हुए अनाज मण्डी के पीछे मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कां.हरीश प्रसाद व मनोज बोरा थे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
एडीजी डॉ. मुरुगेशन सख्त मोड में,बोला, ‘कानून व्यवस्था में ढिलाई बर्दाश्त नहीं!’ तीन साल से लंबित केस पर दिए सख्त निर्देश!”
बड़ा फेरबदल! 👉 उपनिरीक्षक रविन्द्र बिष्ट काशीपुर SOG प्रभारी से हटे, अब थानाध्यक्ष दिनेशपुर की कमान संभालेंगे
धाकड़ धामी का भ्रष्टाचार पर प्रहार!काशीपुर मंडी प्रभारी सचिव 1.20 लाख की रिश्वत लेते आखिर क्यो हुआ रंगे हाथो गिरफ्तार, क्या थी असली वजह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर