
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन/आँपरेशन प्रहार के अन्तर्गत अवैध शराब की रोकथाम एंव धरपकड़ हेतू चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा पुत्र तरसेम सिंह निवासी अनाज मण्डी के पीछे सरबरखेड़ा को वाहन संख्या यूके-18-एन-4553 से प्लास्टिक के कट्टे में 66 पाउच लगभग 33 लीटर अवैध कच्ची शराब ले जाते हुए अनाज मण्डी के पीछे मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कां.हरीश प्रसाद व मनोज बोरा थे।
More Stories
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
एक महिला ने मकान बेचने का नाम पर धोखाधड़ी कर ठगे लाखों रुपये,कई महिलाओं ने लगाये गम्भीर आरोप
Uttarakhand News:जसपुर:आशिक मिजाज गुरुजी के अश्लील मैसेज,छात्रा पर धड़का गुरुजी का दिल, वॉट्सऐप पर करने लगे गंदे मैसेज