January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

ठेला खोखा व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट : सरस्वती

काशीपुर : प्रशासन द्वारा सरकार के इशारे पर अतिक्रमण के नाम पर उजड़े गए ठेला_ खोका एवं पटरी व्यापारियों के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती ने मोर्चा खोल दिया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर अतिक्रमण के नाम पर छोटा व्यापार करने वाले ठेलाखोखा और पटरी व्यापारियों को प्रशासन उजाड़ने से पूर्व उनके लिए स्थान निर्धारित की व्यवस्था करें। क्योंकि इन लोगों के द्वारा नियमानुसार निगम प्रशासन को राजस्व वसूली कराई जाती है। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 200 ठेला खोखा और पटरी व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी और परिवार के भरण_ पोषण का संकट खड़ा हो गया है। प्रशासन ने सरकार के इशारे पर इन लोगों को उजाड़ने में तो बहुत तेजी दिखाई, लेकिन किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई, जो की अफसोस का विषय है। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन का डंडा चल रहा है। काशीपुर में भी जेल रोड पर बड़ी संख्या में प्रशासन ने सरकार के इशारे पर रोजी-रोटी कमा रहे ठेलाखोखा और पटरी व्यापारियों को डंडे के जोर पर उजाड़ दिया। जिससे लगभग 200 लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया । सरकार और प्रशासन के लोग बताएंगे कि आखिर इन लोगों को स्थापित करने की क्या व्यवस्था है ? बेहतर होगा कि इन ठेलाखोखा और पटरी व्यापारियों को नगर निगम परिसर में स्थित सभा स्थल पर नियोजित तरीके से स्थान निर्धारित कराए, जिससे इन लोगों और उनके परिवार के सामने भरण_ पोषण और आर्थिक संकट खड़ा ना हो। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही अतिक्रमण के नाम उजाडे गए ठेला_ खोखा और पटरी व्यापारियों के लिए प्रशासनिक स्तर पर स्थान की व्यवस्था निश्चित नहीं की गई तो वह सत्याग्रह कर उनका स्थान देने की मांग उठाएंगे।

वीडियो पूरा देखें
काशीपुर।बेलगाम अफसर शाही,भ्रष्टाचारी अधिकारी, मंत्री और अधिकारियों की सांठगांठ,क्या बोले करन माहरा,प्रदेश अध्यक्ष,उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी,देखिए उत्तराखंड की सच्चाई पर आरिफ खान की रिपोर्ट, वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, लाइक करें,कमेंट करें

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें बैल आइकन दबाना ना भूले

https://youtu.be/X9XcIrQeGl8?si=KIw8PnhyN8l-7lh5