February 22, 2025

किसानों के अधिकारों को लेकर वैश्विक संगोष्ठी”

दिल्ली में कृषि मंत्रालय द्वारा “किसानों के अधिकारों को लेकर वैश्विक संगोष्ठी” आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन उपरांत भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी द्वारा आज मेरे प्रिय मित्र गोपाल उप्रेती जी को धनिया के पौधे की नई किस्म (प्रजाति GS- 1999) विकसित करने के लिए “पादप जिनोम संरक्षक” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान को उन्हें देने के लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी, माननीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी का आभार और धन्यवाद को ।
Draupadi Murmu
@narendrasingh.tomar

proudmoment #farming #Uttrakhandnews