चुुनाव-समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश अध्य्क्ष घोसी चुनाव की जीत को देश में बदलाव संदेश नाम दिया उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की कुशल रणनीति से देश सांप्रदायिक ताकतों पतन तय है
बागेश्वर चुनाव बात करते हुए कहा समाजवादी पार्टी का वोट बैंक बड़ रहा ये उत्तराखंड की परिवर्तन की नींव है
और कहा कि अपने हक को पाने के लिये हम सभी को संघर्ष करना होगा। आज बेरोजगारी की भयावह स्थित से युवाओं को जूझना पड़ रहा है। एक तरफ भाजपा सरकार युवाओं को सपने दिखाती है और दूसरी तरफ उसी युवा को बेरोजगार बना कर तनहा छोड़ देती है।
अब बहुत हुआ युवाओं का शोषण, आने वाले लोकसभा चुनाव में यह युवा ही भाजपा को अपने होने का पूरा एहसास करा देगा। चारों तरफ भुखमरी का आलम छाया हुआ है। गरीब और भी ज्यादा गरीब होता जा रहा है और ठीक उसके विपरीत अमीर आसमान छू रहा है। ये अमीरी और गरीबी की खाई को बनाने वालों को अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है उसके बाद महिलाओं और बेटियां भयभीत हैं उनके साथ अन्याय के अनुपात में भारी बढ़ोत्तरी हुई हैं। महंगाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में छोटी से छोटी वस्तुओं को खरीद पाने की क्षमता आम आदमी में नहीं बची है। रोज मर्रा की वस्तुओं में तेजी से इजाफा इस भाजपा सरकार में हुआ है।
उन्होंने किसानों की माली हालात पर सरकार को घेरते हुए कहा कि ये वही सरकार है जो कहकर आयी थी कि हम सरकार में आयेंगे तो किसानों की आय को दो गुना कर देंगे। किसानों की आय दो गुना करने के वायदे अब जुमला साबित हो रहे है। किसानों की समस्या को अब कोई नहीं सुनने वाला। इस बार किसान भी जान चुका है कि इस तरह कि जुमले बाजी करने वालों को अब दोबारा नहीं आने दूंगा।
अंत में सपा कार्यकर्ताओं को जनता से सीधा संवाद बनाने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम जनता के बीच जायें और उनकी समस्याओं को नोट करें जिससे आगे चलकर उस समस्या का समाधान किया जा सके। बधाई देने वाले
इस मौक़े पर अमित कुमार प्रदेश अध्यक्ष सपा यूथ बिग्रेड,अरविंद दिवाकर ,शीशपाल सिंह शिवम् सिंह तेजपाल यादव ,सतवीर यादव रामवीर शिवम् सिंह सिंह ,जितेंद्र यादव पसपेंदर यादव अमित यादव ,सुरेश शर्मा,राजीव सिंह ,प्रताप सिंह ,मुकुल कुमार आदि
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार