January 12, 2026

बरेली शरीफ में मनाये जा रहे 105 वें उर्स ए रजवी के मौके पर आज दोपहर पर सरकार आलाहज़रत का कुल शरीफ

बाजपुर।बरेली शरीफ में मनाये जा रहे 105 वें उर्स ए रजवी के मौके पर आज दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर सरकार आलाहज़रत का कुल शरीफ नगर के वार्ड नंबर 06 मौहल्ला केशवनगर स्थित मदीना मस्जिद में पेश इमाम हाफिज राहत अली की अगुवाई में सम्पन्न हुआ इस मौके पर की गई दुआ में मुल्क में अमन ओ चैन व मुल्क की तरक्की के लिये दुआ मांगी गई कुल शरीफ में हाफिज मारूफ. शमसुद्दीन. मौo रफी अतीक अहमद. अकरम. शराफत अली.गुलामनवी.इरफान अंसारी. राशिद अली.नदीम.ताहिर.अनीस अहमद.समेत बड़ी तादाद में अकीदतमन्दों ने शिरकत की ।

You may have missed