काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)निर्वाचन क्षेत्र 63 काशीपुर विधानसभा मे पोलिंग बूथ संख्या 160 राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिरधई मतदान केन्द्र में अजय यादव नाम के व्यक्ति द्वारा उक्त पोलिंग बूथ में अपना वोट डालते समय ईवीएम मशीन का फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड किया गया है। जिसकी स्क्रीन शॉट जनपद सोशल मीडिया सैल के माध्यम से प्राप्त हुई। जिसमें फेसबुक यूजर अजय यादव द्वारा पोलिंग बूथ के अन्दर जाकर वोट डालते हुऐ फोटो खींच कर उक्त फोटो को अजय यादव द्वारा मोहम्मद मोनिश व 14 अन्य को शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है शुरुआत हो चुकी है आज एक इतिहास रचा जाएगा साथ में ईवीएम मशीन में वोट कास्ट करते हुए फोटो पोस्ट की गयी है।
उक्त अजय यादव नामक व्यक्ति द्वारा विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्रभावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदान बूथ के अन्दर वोट देते हुए VVPAT की फोटो सोशल मीडिया (फेसबुक) में प्रसारित कर मतदान की गोपनीयता भंग की गई है। थानाध्यक्ष विघादत्त जोशी ने बताया कि अभियुक्त फेसबुक यूजर अजय यादव के विरुद्व थाना आई टी आई मे मुकदमा FIR N0 83/22 धारा-128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी