काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)निर्वाचन क्षेत्र 63 काशीपुर विधानसभा मे पोलिंग बूथ संख्या 160 राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिरधई मतदान केन्द्र में अजय यादव नाम के व्यक्ति द्वारा उक्त पोलिंग बूथ में अपना वोट डालते समय ईवीएम मशीन का फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड किया गया है। जिसकी स्क्रीन शॉट जनपद सोशल मीडिया सैल के माध्यम से प्राप्त हुई। जिसमें फेसबुक यूजर अजय यादव द्वारा पोलिंग बूथ के अन्दर जाकर वोट डालते हुऐ फोटो खींच कर उक्त फोटो को अजय यादव द्वारा मोहम्मद मोनिश व 14 अन्य को शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है शुरुआत हो चुकी है आज एक इतिहास रचा जाएगा साथ में ईवीएम मशीन में वोट कास्ट करते हुए फोटो पोस्ट की गयी है।

उक्त अजय यादव नामक व्यक्ति द्वारा विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्रभावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदान बूथ के अन्दर वोट देते हुए VVPAT की फोटो सोशल मीडिया (फेसबुक) में प्रसारित कर मतदान की गोपनीयता भंग की गई है। थानाध्यक्ष विघादत्त जोशी ने बताया कि अभियुक्त फेसबुक यूजर अजय यादव के विरुद्व थाना आई टी आई मे मुकदमा FIR N0 83/22 धारा-128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!