January 12, 2026

2024 में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी करन माहरा

Uttarakhand By Election Result 2023: उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने काशीपुर के एक निजी होटल में काशीपुर काँग्रेस जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया,करन माहरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव पर माहरा ने कहा कि बागेश्वर में बीजेपी की नैतिक हार हुई है. करण माहरा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव में प्रशासनिक अमले का इस्तेमाल किया. तमाम कवायद के बावजूद बीजेपी वोट बैंक नहीं बढ़ा पाई. उन्होंने कांग्रेस का 20 फीसद वोट बैंक बढ़ने का दावा किया, उन्होंने कहां प्रदेश में अफसर शाह हावी है अवसरों पर लगाम नहीं है हमारा प्रदेश किस ओर जा रहा है यह सोचनीय विषय है, 2024 में देश की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी इसी क्रम में काशीपुर कांग्रेस के महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के जन्म दिन पर, प्रदेश अध्यक्ष करन महरा व जसपुर विधायक आदेश चौहान व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी

You may have missed