काशीपुर। मोहल्ला अल्ली खां के समीप स्थित एक नाले में सुबह सवेरे युवक के शव पड़े होने की सूचना में इलाके में सनसनी मचा दी। पुलिस को जैसे ही इसका पता चला उसने मौके पर पहुंचकर पानी से शव को बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त मोती मस्जिद के पीछे मोहल्ला अल्ली खां निवासी इरशाद 30 वर्ष उर्फ छोटू पुत्र इसरार अहमद के रूप में की। माना जा रहा है कि मृतक को दौरे की बीमारी होने के कारण उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद इस परिजनों की सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला अल्ली खां निवासी इसरार अहमद का 30 वर्षीय पुत्र इरशाद घर के समीप स्थित मस्जिद के पास कीमा कबाब के लिए मीट की पिसाई करने का काम किया करता है। परिजनों ने बताया कि वह गत सोमवार को लगभग 4ः30 बजे से घर से गायब था। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने तमाम संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की लेकिन युवक का कहीं कोई पता नहीं चला। आज सुबह लगभग 10ः45 बजे बांसफोड़ान चौकी पुलिस को सूचना मिली कि काली बस्ती से होकर गुजरने वाले गंदे नाले में एक युवक का शव पड़ हुआ है। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पानी से बाहर निकलते हुए उसकी शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक अविवाहित था। दो भाइयों में वह छोटा था। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम मचा है।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!