January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

सीपीयू व पुलिस की संयुक्त टीम ने 27 ई- रिक्शो का चालान किया

काशीपुर कोतवाली व सीपीयू द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर ई-रिक्शा तथा टेंपो के सत्यापन व अन्य कागजात की जांच की गई तो कुल 27 ई रिक्शा नियमों का उलंघन करते पाए गए जिनका एमवी एक्ट में चालान किया गया, जिसमें बिना सत्यापन 03 ई-रिक्शा व 01ई-रिक्शा बाहरी राज्य का होने पर सीज किए गए ।
टीम में उपनिरीक्षक जसवंत सिंह सीपीयू, उपनिरीक्षक हेम सुयाल सीपीयू , एसआई सुरेश सिंह सीपीयू, मनोज जोशी चौकी, प्रभारी टांडा उज्जैन, राजेश उपाध्याय, रघुवर मोहन, प्रणय राठी, सुनील भदूला,देवानंद शामिल थे।cpu police