एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं खेला जा सका था, जिसके बाद आज रिजर्व-डे पर मैच खेला जा रहा है। रिजर्व-डे के दिन भी बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हुई। इसके बाद कोलंबो में बारिश रूकने के बाद मैच शुरू हो चुका है। 4:40 बजे से मैच की शुरुआत हुई।भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सुपर-4 मैच में 228 रन से हराया और वनडे में पाकस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने इतिहास रच दिया। कोलंबो में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया।
कुलदीप यादव ने झटका चौथा विकेट
कुलदीप यादव की फिरकी में पाकिस्तान के बल्लेबाज एक के बाद एक उलझते जा रहे हैं। कुलदीप यादव ने पारी के 30वां ओवर डाला और अपनी गेंद पर इफ्तिखार अहमद का कैच लपका। अहमद ने 35 गेंदों में 23 रन बनाए। कुलदीप यादव ने चौथा विकेट झटका।
More Stories
Asia Cup Prize Money: खिताब जीतने के बाद India पर हुई पैसों की बारिश,
Congratulations to the Indian cricket team for their outstanding victory against Sri Lanka in the Asia Cup final.
This remarkable achievement is the result of a collective team effort, complemented by exceptional individual performances. It’s a moment of immense pride for the entire nation.
विद्यालय खेल स्पर्धा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल में बालकों की विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताऐ आयोजित की गईं