April 19, 2025

पत्नी को ऑफिस जाने की बात कह प्रेमिका संग पार्क में पहुंच गया पति

हरिद्वार- उत्तराखंड के हरिद्वार से अजब – गजब मामला सामने आया है। यहां रविवार के दिन भी आफिस जाने का बहाना लेकर घर से निकला पति पार्क में गर्लफ्रेंड के साथ गुलछर्रे उडाता हुए पत्नी द्वारा पकड़ा गया। इसके बाद भी पति पत्नी से झूठ बोलता रहा। आखिर पत्नी ने चप्पल लेकर पति की अच्छी खबर ली। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को एक व्यक्ति अपनी पत्नी से ऑफिस में काम होने की बात कहते हुए घर से निकला था, लेकिन पत्नी के होते हुए अपनी प्रेमिका के साथ बीएचईएल के स्वर्ण जयंती पार्क पहुंच गया। इस बीच पत्नी भी अपनी पडोसन के साथ वजन कम करने के लिए घूमने इसी पार्क में पहुंच गयी।