January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

सेना के एक आधिकारी ने अपनी बार डांसर प्रेमिका की शातिर तरीके से हत्या कर दी

देहरादून- उत्तराखंड में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने एक युवती की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती देहरादून में बार डांसर थी और लेफ्टिनेंट कर्नल से युवती के प्रेम संबंध थे। युवती लेफ्टिनेंट कर्नल से पत्नी का दर्जा मांग रही थी। इस पर लेफ्टिनेंट कर्नल को ऐतराज था। इसके कारण लेफ्टिनेंट कर्नल ने बार डांसर युवती की हत्या कर दी। राजधानी में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड से हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत 10 सितंबर को ग्राम प्रधान सोड़ा सरौली प्रवेश कुमेड़ी ने पुलिस को सूचना दी थी की सिरवाल गढ़ में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवती के माथे और सिर पर गम्भीर चोटें पाई गई। पास ही में एक टॉयलेट क्लीनर की बोतल पड़ी हुई मिली।इधर सोमवार को रायपुर पुलिस ने युवती की शिनाख्त एक बार डांसर श्रेया उर्फ सुमित्रा निवासी चौक चिसापानी जिला तनहु नेपाल के रूप में करने के साथ क्लेमेनटाउन में तैनात एक लेफ्टिनेंट कर्नल को घटना में इस्तेमाल किये गये हथोड़े, कार व घटना से सम्बन्धित अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।बताया गया कि मामले के खुलासे के लिए 4 टीमें लगी हुई थीं। जांच के दौरान पुलिसटीमों ने लगभग 240 वाहनों को चेक किया। इन वाहनों की जांच करते हुए वाहन स्वामी 42 वर्षीय रामेन्दु उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी जनपद देहरादून का नाम सामने आया।रामेंदु से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो रामेन्दु ने हत्या की बात कबूल ली। उसके मोबाइल में मृतका के साथ फोटो व मोबाइल नम्बर भी मिला। पुलिस ने रामेन्दु की निशानदेही पर क्लेमेनटाउन से घटना में इस्तेमाल कार, मृतका की आईडी व कपड़े व हथौड़ा भी बरामद किया।यह भी पता चला कि आरोपित रामेन्दु निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी आर्मी में क्लेमेंटाउन देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात है। आरोपित की पोस्टिंग कुछ समय पहले सिलिगुड़ी पश्चिम बंगाल से देहरादून में हुयी है। वह वर्ष 2010 में डिपार्टमेंटल कमीशन के रूप में लेफ्टिनेंट बन गया था।