February 22, 2025

महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के प्रमुख उद्योगपति,समाज सेवी,वरिष्ठ नागरिक को सम्मानित

देहरादून।महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के प्रमुख उद्योगपति,समाज सेवी,वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के संरक्षक श्री योगेश जिंदल जी एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सम्मानित सदस्य श्री राजीव घई जी को राज भवन में आज ओद्योगिक पुरोधा सम्मान से सम्मानित करने पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति हर्ष व्यक्त करती है,तथा बधाई देती है,आपको प्रदत सम्मान से समिति स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती है। ये सम्मान प्रदेश के जाने माने 65 वर्ष सेअधिक उम्र के(सिनियर सिटीजन उद्योग पतियों) को दिए गए हैं l वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति आपके उज्वल भविष्य के कामनाओं के साथ
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति काशीपुर ।