January 11, 2026

खुद को और आप सब को एक बर्थडे गिफ्ट दिया है,अक्षय कुमार फिल्म स्टार ने

मुम्बई।बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे के मौके पर फैंस को जबरदस्त गिफ्ट दे दिया हैं। अक्षय ने आज अपनी फिल्म वेलकम टू द जंगल (वेलकम 3) का टीजर और पोस्टर रिलीज कर दिया हैं। टीजर बहुत ही जबरदस्त हैं जो फिल्मप्रेमियों को बहुत पसंद आ रहा हैं। टीजर में पूरी स्टार कास्ट आर्मी ड्रेस पहने हुए वेलकम 3 का टाइटल सॉन्ग गाते हुए दिख रहें हैं। बता दे अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज करते हुए लिखा हैं “खुद को और आप सब को एक बर्थडे गिफ्ट दिया है आज। अगर आपको ये पसंद आए और आप थैंक्स कहेंगे तो मैं वेलकम 3 कहूंगा।” वेलकम टू द जंगल यानी वेलकम 3 में इसबार फैंस को बहुत बड़ा स्टार कास्ट देखने को मिलेगा। फिल्म में अक्षय कुमार से लेकर परेश रावल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, दलेर मेहंदी, मिका सिंह, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा तक नजर आनेवाले हैं।

welcometothejungle #AkshayKumar #BollywoodNews

You may have missed