January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया सामान बरामद किया

काशीपुर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय करनपुर में बीती 1 जुलाई को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
आज कुंडा थाने में चोरी का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय करनपुर में ग्रीष्म अवकाश के पश्चात प्रधानाध्यापक जितेन्द्र सिंह ने बीती 1 जुलाई की प्रातः जब विद्यालय आये तो मुख्य कक्ष का ताता टूटा देखा। वहां से अज्ञात चोरों द्वारा एलईडी टीवी, कम्प्यूटर, 80 थाली व 80 गिलास, चावल के तीन बोरे 150 किलो, हैडफोन रिमोर्ट को चोरी कर लिया। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर जानकारी जुटाकर मुखबिर की सूचना पर आज पुलिस टीम ने मंदिर वाली कालोनी करनपुर निवासी विशाल पुत्र सोमनाथ व नई बस्ती पीएम हाउस के पास काशीपुर निवासी अशोक पुत्र रामचन्द्र को अफजलगढ़ बेचने जा रहे 52 इंट एलईडी टीवी व रिमोर्ट के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सीओ ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने विद्यालय में चोरी की घटना को कबूल करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी गया सामान कम्प्यूटर, 80 थाली व 80 ग्लास व घटना मे प्रयुक्त आला नकब सम्बल व तोड़ा गया ताला भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक भूमिका पांडे व उपनिरीक्षक मनोहर चन्द्र, कां- गिरीश पाटनी व हरीश प्रसाद शामिल रहे।