काशीपुर।आज की बारिश से रात ढेला बस्ती में एक मकान का लेटर और गिर गया है अब तक ढेला बस्ती में यह छठा मकान गिरा है इस आपदा के समय में पिछले 1 महीने से साये की तरह मधुबन नगर व रहमत नगर की जनता के साथ खड़े रहने वाले पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सूचना मिली थी की बस्ती में एक मकान का लेटर और गिर गया है तत्काल मौके पर पहुंचकर पूर्व अब्दुल कादिर ने मौका मुआयना किया तथा उनके द्वारा बताया गया कि मकान गिरने की सूचना प्रशासन तहसीलदार युसूफ अली जी को दे दी गई है !
पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर में आरोप लगाया कि धामी सरकार पिछले 1 महीने से सब कुछ होता हुआ देख रही है मकान गिर रहे हैं नागेश्वर मंदिर पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गया है उसके बाद भी धामी सरकार इन घटनाओं का आनंद ले रही है जबकि अभी तक भविष्य में होने वाले जान माल के नुकसान को बचाने के लिए शासन स्तर से सुरक्षा दीवार का कार्य हो जाना चाहिए था पता नहीं सरकार इतनी असंवेदनशील क्यों है !
आखिर सरकार यहां पर सुरक्षा दीवार क्यों नहीं बनना चाहती क्यों मकान को गिरता हुआ देख रही है !
जल्द ही पक्की पिचिंग का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो जनता को लेकर सड़कों पर उतर जाएगा !
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!