January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

ग़दर 2 और ड्रीम गर्ल 2 मूवी
फिल्में औंधे मुंह गिर गई,
बॉलीवुड के परदे पर छाए किंग खान’जवान’ फिल्म से शाहरुख खान का जलवा बरकरार

200 करोड़ के पार जवान का जादू सिर्फ भारत में नहीं बल्कि देश और दुनिया में देखने को मिल रहा है दर्शकों ने जवान को दुनिया भर में ऐसा नाम बनवाया सिर्फ दो ही दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइस 240.47 करोड़ का बिजनेस किया,केवल दो दिन में

Jawan Day 3 Box Office Collection: King khan खान की ‘जवान’

जवान मूवी से पहले रिलीज हुई थी ग़दर 2 और ड्रीम गर्ल 2 मूवी फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही थी, लेकिन जवान फिल्म के रिलीज होते ही परदे पर आते ही यह ग़दर 2 और ड्रीम गर्ल 2 मूवी
फिल्में औंधे मुंह गिर गई,बड़ी मुश्किल से कमाई कर पा रही है, जान आफत में आ गई है, इन दोनों फिल्मों की। जवान के पहले दिन के कलेक्शन ने छप्पर फाड़ कमाई करी। ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है,Shahrukh Khan Jalwa

फिल्मी दुनिया का ऐसा नाम जिससे कोई अनजान नहीं है किंग खान शाहरुख खान को कौन नहीं जानता जी हां जवान फिल्म ने देश के अंदर कोहराम मचा दिया है जवान मूवी के लोग दिवाने |दिखाई दे रहे है,जी हां जवान jawan फिल्म थिएटर पर क्या लगी भीड़ थिएटरो पर रुकने का नाम नही ले रही है, मसालेदार फिल्म जिसमें आपको एक के पैसे में दो शाहरुख खान मिल जाएंगे,

हां जी पब्लिक को क्या चाहिए बेहतर फिल्म, जवान मूवी ने लोगों के दिल को छू लिया है शाहरुख खान जो अपनी असल जिन्दगी( लाइफ) मे नहीं कर पाए वो इस फिल्म मे सब कुछ कर दिया, देश के सामाजिक राजनीतिक और सरकारो को क्या करना चाहिए सब कुछ खुलकर बोल दिया,जी हां शाहरुख खान का जलवा बरकरार है इस साल की सबसे हिट फिल्म होने जा रही है जवान मूवी हालांकि किंग खान की और फिल्मों ने भी रिकॉर्ड तोड़े लेकिन इस मूवी में जबरदस्त आनंद उठा रहे हैं दर्शक गदर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है,जवान फिल्म ने,, पहले दिन से छप्पर फाड़ कमाई करते हुए उन्होंने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शाहरुख खान बॉलीवुड के परदे पर एकदम दार मूवी लाए हैं,शाहरुख खान बॉलीवुड के परदे पर छा गए हैरान करने वाली बात की है कि जैसे आंकड़े सामने आ रहे है,उसे आप भी देखकर दग रह जाओगे,

Shah Rukh Khan
Indian actor,king khan of bollywood