दिल्ली में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार किया हुआ दिल्ली में अलग-अलग देशों के नेता पहुंचने लगे हैं,G20 2023: जी-20 में मेहमानों के लिए आई थाली पर भड़के उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेन्द्र सरस्वती ने, कहा कि सरकार ने देश की इज़्ज़त और मर्यादा मिट्टी में मिलाने वाला काम किया है,इसे देखकर आप गुस्से से लाल हो जाओगे। भला ऐसी भूल कौन कर सकता है। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि भारत का राजकीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ थाली में उकेरा गया है, इसी थाली में G_ 20 में आए मेहमान खाना खायेंगे और फिर इसी में जूठन छोड़ेंगे, सोचिए कितना निकृष्ट काम है, देश की इज़्ज़त और मर्यादा मिट्टी में मिलाने वाला काम है। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि ये कैसी सत्ता की भूख है जो देश की अस्मिता को तार_ तार कर रही है। देश के सैनिक इसे अपने कंधों पर गर्व से सजाते हैं। अब ये इस सरकार का दुर्भाग्य है जो इस पवित्र प्रतीक चिन्हों को कुछ विदेशियों की जूठन के नीचे रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता प्रचार तंत्र के इतने भूखे हैं कि उन्हें राष्ट्रीय अस्मिता तक का ध्यान नहीं है।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!