January 11, 2026

सो जा बेटा वरना गुलदार आ जाएगा

कासमपुर गढ़ी।पच्चास-पच्चास कोस दूर जब बच्चा रोता है तो मां कहती है सो जा बेटा वरना गब्बर सिंह आ जाएगा। बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शोले का यह डायलॉग बहुत मशहूर हुआ था मगर आजकल इस डायलॉग के मुकाबले अक्सर घरों में बच्चों के जल्दी सो जाने के लिए मांओ की जुबान से अक्सर यह कहते सुना जा रहा है कि सो जा बेटा वरना गुलदार आ जाएगा जी हां पिछले कई माह से क्षेत्र में गुलदार का जबरदस्त आतंक फैला हुआ है बच्चा बड़ा जवान मर्द व औरत सभी गुलदार के नाम से खौफ में है गुलदार को लेकर चारों ओर भय का माहौल है

You may have missed