रामनगर।शनिवार की दोपहर रामनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर पार्ट्स एवं टायर विक्रेता को अचानक करंट लगने के बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है आपको बता दे की मोहल्ला टाउन हाल निवासी सुऐब जिनकी ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर पार्ट्स एवं टायर की दुकान थी पड़ोसियों का कहना है कि दोपहर में वह अपनी दुकान पर बैठे थे इसी बीच अचानक दुकान में करंट आने से तू है उसकी चपेट में आ गए चीख पुकार सुनने के बाद पड़ोस की दुकानदार भी उन्हें बचाने के लिए दौड़े किसी बीच बिजली के करंट में दो लोगों को झटका मार कर दुकान से बाहर फेंक दिया हालांकि है दोनों लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए इसके बाद सुऐब को रामनगर के एक निजी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया बताया जाता है कि परिजन उन्हें उपचार के लिए काशीपुर ले जा रहे थे लेकिन टच बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया मृतक के परिजन घटना की जानकारी बिना पुलिस को दिए ही शव अपने साथ घर ले गए।घटना के बाद ट्रांसपोर्ट नगर के कई दुकान स्वामियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आज भी कई बिजली की तारे झूल रही हैं जिससे कभी भी भविष्य में कोई और भी घटना घटने की संभावना है उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस मामले में भी शीघ्र संज्ञान लेने की बात कही है।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार