काशीपुर। सौतेले पिता का जब अपनी पत्नी से मन भर गया तो उसने अपनी ही सौतेली बेटी पर गंदी नजर रखनी शुरू कर दी। इस दौरान पुत्री के साथ गंदी हरकते करते देख मां के पैरो तले जमीन खिसक गई। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता के खिलाफ पाॅक्सो समेत अन्य धाराओं मंे केस दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दस साल पूर्व उसे उसका पति छोड़कर चला गया तथा वह एक पुत्र व एक पुत्री के साथ रहती है। कहा कि वह सरवरखेड़ा स्थित एक मेडिसिन डिवाइस लि. कम्पनी में कार्य करती है तथा पूर्व में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में रेशपसनिस्ट पर कार्यरत थी। कहा कि निजी अस्पताल में कार्य के दौरान उसकी मुलाकात अस्पताल में कार्यरत श्यामपुरम कालोनी निवासी गुरुपाल उर्फ टीटू पुत्र बल्देव सिंह से हुई तथा धीरे-धीरे उसकी गुरुपाल से अच्छी दोस्ती हो गयी। एक दिन गुरुपाल ने उससे शादी के लिये कहा तो उसने मना कर दिया। शादी से मना करने पर गुरुपाल जीने-मरने की धमकी देने लगा और प्रार्थिनी के बच्चों को भी अपनाने की बात करने लगा। गुरपाल की बातों में उसने 1 अगस्त 2021 को गुरपाल से शादी कर ली। शादी के बाद गुरपाल कहने लगा वह सही समय आने पर घर ले जाकर अपने माता-पिता से मिलवा देगा। कहा कि इस दौरान गुरपाल उसके जेवर व पैसे खर्च करने लगा तथा 12 सितंबर 2022 को कविनगर में किराये के मकान में रहने के लिये ले गया तथा वह अपनी शादीशुदा जिंदगी जीने लगे। आरोप लगाया कि बीती 1 अगस्त 2023 को जब वह घर पर नहीं थी तो गुरूपाल ने उसकी 11 वर्षीय पुत्री के साथ गंदी हरकते करते हुए उसके कपडे उतारने लगा। इस दौरान उसके घर पहंुचने पर जब उसने इसका विरोध किया तो गुरपाल ने उसके व उसकी पुत्री के साथ मारपीर्ट की। शोर होने पर गुरपाल मौके से फरार हो गया। जब उसने अपनी पुत्री से इस बावत पूछा तो उसने बताया कि गुुरपाल उसका काफी दिनों से शोषण कर रहा था तथा मना करने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी देता था। आरोप लगाया कि जब वह 18 अगस्त 2023 को गुरपाल से मिलने अस्पताल गई तो गुरुपाल कहने लगा कि मुझे तेरी लड़की अच्छी लगती है और कहने लगा कि यदि इसकी शिकायत पुलिस से की तो वह उन्हें नहीं छोडेगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 323, 354, 506 आईपीसी व 7/8 पाॅक्सो अधिनियम में केस दर्ज किया है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी