
काशीपुर। (आरिफ खान की रिपोर्ट )वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि काशीपुर में इस बार कांग्रेस के ऐतिहासिक जीत होगी। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब इस बात का गवाह है कि कांग्रेस की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है। पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनता को गुमराह करने का काम किया है। नई राजनीतिक पार्टियों का काशीपुर में कोई वजूद नहीं है। काशीपुर की जनता ने कांग्रेस की उपलब्धियों को नजदीक से देखा है, दूसरी तरफ भाजपा के शासनकाल में हमेशा गरीबों के मुंह से निवाला छीनने की कोशिश की गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने आरोप लगाया की भाजपा ने अपने शासनकाल में तत्कालीन उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार द्वारा जारी की गई कई योजनाओं को बंद कर दिया। जिससे आम जनमानस को हानि उठानी पड़ी। टूटी सड़कें, बदहाल बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयां, काशीपुर में बेरोजगारी को बढ़ावा देना है,काशीपुर की जनता विगत 20 वर्षों से भाजपा के विधायक से जवाब दो हिसाब दो के लिए 14 फरवरी का इंतजार कर रही है। जनता उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार भाजपा को उखाड़ कर बनाएगी।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन