January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

सत्ता पक्ष द्वारा षड्यंत्र करके कांग्रेस की जीत को अपनी जीत बना लिया बोले मुर्शरफ हुसैन

काशीपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि बागेश्वर चुनाव में वह परिणाम कांग्रेस नहीं प्राप्त कर सकी जिसे जीत कहते हैं। परंतु बहुत मजबूती के साथ प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा जी के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया। पुर्व के चुनावी आकडो को देखे तो हम हारे नहीं जीतें है। क्यों कि सत्ता पक्ष द्वारा साम दाम दंड भेद की पुरी नीति का प्रयोग पुर्ण बेशर्मी के साथ किया गया , कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फसाने डर दिखाया गया। स्थानीय जनता को शराब और पैसे के बल पर खरीदने का कार्य किया फिर भी जानता ने दिखा दिया कि उसे सुशासन की जरूरत है और एक ईमानदार प्रतिनिधि को जिताकर सदन भेजना चाहते हैं। परन्तु सत्ता पक्ष द्वारा षड्यंत्र करके कांग्रेस की जीत को अपनी जीत बना लिया। सत्ता कुछ भी कर सकती है। कुछ कांग्रेस के साथियों ने दुख का एहसास भी कराया जिस समय पर सब कुछ भूल कर हमें पार्टी के साथ खड़ा होना चाहिए तन मन धन से पार्टी के लिए कार्य करना चाहिए उसे समय भी उन कार्यकर्ताओं ने मोल भाव किया मेरा सभी से निवेदन है कि ऐसे कार्यकर्ताओं को भी चिन्हित किया जाना चाहिए। अभी कुछ समय बाद 2024 में लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं, इस चुनाव के परिणाम अनुकूल भले ना रहे हो परंतु यह आशा जगाने में कामयाब रहे हैं हम और मेहनत करें और जनता का विश्वास हासिल करें तो अपने प्रदेश से लोकसभा में अच्छे परिणाम देने में कामयाब रहेंगे करण मेहरा जी के नेतृत्व मेंपार्टी मजबूत हो रही है।