काशीपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि बागेश्वर चुनाव में वह परिणाम कांग्रेस नहीं प्राप्त कर सकी जिसे जीत कहते हैं। परंतु बहुत मजबूती के साथ प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा जी के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया। पुर्व के चुनावी आकडो को देखे तो हम हारे नहीं जीतें है। क्यों कि सत्ता पक्ष द्वारा साम दाम दंड भेद की पुरी नीति का प्रयोग पुर्ण बेशर्मी के साथ किया गया , कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फसाने डर दिखाया गया। स्थानीय जनता को शराब और पैसे के बल पर खरीदने का कार्य किया फिर भी जानता ने दिखा दिया कि उसे सुशासन की जरूरत है और एक ईमानदार प्रतिनिधि को जिताकर सदन भेजना चाहते हैं। परन्तु सत्ता पक्ष द्वारा षड्यंत्र करके कांग्रेस की जीत को अपनी जीत बना लिया। सत्ता कुछ भी कर सकती है। कुछ कांग्रेस के साथियों ने दुख का एहसास भी कराया जिस समय पर सब कुछ भूल कर हमें पार्टी के साथ खड़ा होना चाहिए तन मन धन से पार्टी के लिए कार्य करना चाहिए उसे समय भी उन कार्यकर्ताओं ने मोल भाव किया मेरा सभी से निवेदन है कि ऐसे कार्यकर्ताओं को भी चिन्हित किया जाना चाहिए। अभी कुछ समय बाद 2024 में लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं, इस चुनाव के परिणाम अनुकूल भले ना रहे हो परंतु यह आशा जगाने में कामयाब रहे हैं हम और मेहनत करें और जनता का विश्वास हासिल करें तो अपने प्रदेश से लोकसभा में अच्छे परिणाम देने में कामयाब रहेंगे करण मेहरा जी के नेतृत्व मेंपार्टी मजबूत हो रही है।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार