January 11, 2026

दिल्ली में भी उत्तराखंड का जलवा

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित “G 20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी” में उत्तराखण्ड के स्टॉल में यहां के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। उत्तराखण्ड के नोडल अधिकारी डॉ.एम.एस सजवाण, उपनिदेशक उद्योग विभाग ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में उत्तराखण्ड के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।
स्टॉल में अल्मोड़ा ट्वीड ऊनी स्कार्फ, डूंडा शॉल, पिथौरागढ़ के ऊनी कार्पेट, केदारनाथ व अन्य धार्मिक स्थलों की काष्ठ प्रतिकृति, नैनीताल ऐपण, उधमसिंहनगर की मूंज घास के उत्पाद, बागेश्वर के ताम्र उत्पाद, प्राकृतिक फाइबर जैकेट, प्रदर्शित किए गए हैं।

You may have missed