November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

पुलिस लाईन चंबा में किया गया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को SSP टिहरी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

POLICE OFFICE-आज दिनांक 08-09-2023 को श्री नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना उसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले 09 कार्मिकों को “#Employee_of_the_Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया एवम SSP महोदय द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके सभी थानों द्वारा झांकियां प्रदर्शित की गई थी जिम प्रथम स्थान थाना टिहरी को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान थाना थात्यूड़ एवं तृतीय स्थान थाना देवप्रयाग को प्राप्त हुआ। जिनको महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए-

➡️धोखाधड़ी के मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
➡️ C.M हैल्पलाईन पोर्टल में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए SSP महोदय द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से थानाध्यक्ष स्वयं पोर्टल के माध्यम से ही बात करेंगे और शिकायतकर्ता की समस्या का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।
➡️ पुलिस मुख्यालय द्वारा गुमशुदा बच्चों/महिलाओं की तलाश हेतु दिनांक 01/09/2023 से चलाए जाने वाले ऑपरेशन स्माईल अभियान की सफलता हेतु जिलास्तर व थाना स्तर पर टीमों का गठन करते हुए सभी थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
➡️ मादक पदार्थों की विक्री करने वालों के विरुद्द NDPS Act, के अंतर्गत कार्यवाहियों को बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
➡️सात वर्ष से कम सजा वाले अपराधों में 41 (A) CRPC के अनुपालन हेतु मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
➡️ मानसूनी सीजन के चलते अभी भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है जिससे आपदा की संम्भावना बनी हुई हैं अतः SSP महोदय द्वारा सभी थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियों को मय आपदा उपकरणों के तैयारी हालत में रहने हेतु आदेशित किया गया ।
➡️ लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
➡️ SSP महोदय द्वारा M.V Act, Excise Act एवं पुलिस एक्ट के चालान बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।

मासिक अपराध गोष्ठी में श्री जोधराम जोशी अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, श्रीमती ओसिन जोशी CO टिहरी गढ़वाल /ऑप्स, आदि सहित जनपद मुख्यालय के थाना प्रभारी/समस्थ शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

#UttarakhandPolice
#tehripolice
#PoliceNews